मिस्त्री की मेहनत की कमाई निगल गया जालसाज़ Travel Agent! यूं की धोखाधड़ी
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 02:35 PM (IST)

जालंधर: एक ठग ट्रैवल एजेंट ने अपने घर में लगे मिस्त्री की बेटी को दुबई भेजने का झांसा देकर उससे 78 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित मिस्त्री ने अपने गांव में स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेकर एजेंट को पैसे दिए थे लेकिन ठग एजेंट ने उसे फर्जी वीजा और हवाई टिकट दे दिए। थाना नंबर-1 पुलिस ने एजेंट मनदीप सिंह उर्फ बराड़ पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी न्यू गुरु नानक नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र पाल पुत्र हरभजन सिंह निवासी मंड ने बताया कि वह एजेंट मनदीप सिंह उर्फ बराड़ के घर मिस्त्री का काम करता था।
बातचीत के दौरान मनदीप उसे बताने लगा कि उसने कई लोगों को विदेश भेज कर सेटल किया है। वह भी उसकी बातों में आ गया और उसने अपनी बेटी लक्ष्मी को वर्क परमिट पर विदेश भेजने की मांग की। मनदीप कहने लगा कि दुबई में कुछ नौकरियां निकली हैं लेकिन उसके लिए 78 हजार रुपये का खर्च आएगा। नरेंद्र पाल उसके चंगुल में फंस गया। उसने गांव की एक निजी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेकर एजेंट को 78 हजार रुपये दे दिए।
नरिंदर ने कहा कि आरोपी एजेंट ने उसे वीजा और हवाई टिकट दे दी। टिकट 11 नवंबर 2022 की थी लेकिन उससे पहले ही एजेंट ने फोन कर कहा कि उसकी फ्लाइट कैंसल हो गई है। उसके बाद एजेंट ने उसे 1 दिसंबर 2022 का टिकट दिलाने का भरोसा दिया लेकिन उसके बाद जालसाज़ एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया और जब वे उसके घर गए तो उसने उन्हें धमकी देकर वापिस भेज दिया। उसने इस संबंध में उच्च पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मनदीप सिंह बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बराड़ काफी समय से लोगों के साथ इसी तरह ठगी कर रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here