पंजाब के इस जिल में महिलाओं को अभी तक नहीं मिली बसों में मुफ्त सफर की सुविधा, जानें कारण
punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 11:29 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का जो फैसला किया गया है, वह अब तक सिटी बस सर्विस में लागू नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा चुनावी वायदे पूरे करने के नाम पर महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का फैसला किया गया है।
इस स्कीम की राज्य भर में औपचारिक शुरूआत 1 अप्रैल से हो चुकी है लेकिन अगर लुधियाना की बात करें तो यहां पंजाब रोडवेज या पनबस की तरह सिटी बस सर्विस में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा नहीं मिल रही है जबकि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सभी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा देने का दावा किया गया है।
इस फैसले को लागू करने के लिए नगर निगम को सरकार से क्लैरीफिकेशन मिलने का इंतजार है,जिसके तहत कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल द्वारा प्रिंसीपल सैक्रेटरी को पत्र लिखा गया है।इसमें मुद्दा उठाया गया है कि सिटी बस सर्विस को चलाने की जिम्मेदारी नैट कॉस्ट बेसिज पर प्राइवेट ऑप्रेटर को दी गई है जिस पर सरकार का फैसला लागू करने की तस्वीर साफ नहीं हो रही है।