मुफ्त बिजली स्कीम : किराएदारों से बिजली के पैसे वसूल रहे मकान मालिकों की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 12:44 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): आम आदमी पार्टी द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली सुविधा दी जा रही है पर कई मकान मालिक सरकार की इस स्कीम से किराएदारों को वंचित कर रहे हैं। ऐसा करने वाले मकान मालिकों की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ती हुई नजर आएंगी व वह मुफ्त बिजली की स्कीम से खुद ही वंचित हो जाएंगे और उन्हें पूरा बिजली बिल अदा करना पड़ेगा। सरकार द्वारा मुफ्त बिजली की जो स्कीम चलाई जा रही है उसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए नियम व शर्तें सामान्य हैं। 

किराएदार इस सुविधा का उतना ही लाभ उठाने का हकदार है जितनी सुविधा मकान मालिक को मिल सकती है। जो जानकारी एकत्रित हुई है उसके मुताबिक कई मकान मालिक किराएदारों से बिजली बिलों की राशि वसूल रहे हैं जोकि नियमों के विपरीत है। ऐसा कर रहे मकान मालिक सरकार की सुविधा को आम जनता तक पहुंचने के रास्ते में अड़चन पैदा करते हुए नजर आ रहे हैं जोकि साफ तौर पर धोखाधड़ी कही जाए तो गलत नहीं होगा।

कई मकान मालिक अपने किराएदारों से मुफ्त बिजली स्कीम शुरू होने के बावजूद प्रति माह बिजली के बिल की राशि वसूल रहे है। यह भी पता चला है कि उक्त लोगों ने अपने किराएदारों के लिए अलग से सब-मीटर लगाया हुआ है और उसकी खपत के हिसाब से वह बनती राशि वसूल कर रहे है जबकि सच्चाई यह है कि उस घर का बिल जीरो आ रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि विभाग को इस संबंध में जानकारी मिल रही है। सरकार तक भी यह बात पहुंच रही है जिसके चलते आने वाले समय में इसके बारे में सख्त नियम बनाया जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। जो लोग जीरो बिल आने के बावजूद किराएदारों से बिल ले रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। किराएदारों को चाहिए कि वह इसकी शिकायत अपने पास के बिजली घर में करें ताकि विभाग इसपर बनती कार्रवाई शुरू कर सके।

मुफ्त की बिजली बेचना सरासर गलत: इंजी. इंद्रपाल

डिप्टी चीफ इंजी. व सर्कल हैड इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त की बिजली मिल रही है और यदि वह उसे बेच रहे हैं तो यह सरासर गलत है। सरकार द्वारा घरेलू इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक उपभोक्ताओं के लिए यह स्कीम लाइ गई है, जिसे यह स्कीम नहीं मिल रही वह विभाग से संपर्क करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News