जालंधर के हालात खराब, आज फिर इतनी बड़ी संख्या में आए नए केस

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 04:39 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर खेल के समान, इंडस्ट्री और लोगों के स्वाभाव के लिए दुनिया भर में जाना जाता है तथा इसने अपनी एक पहचान बनाई है लेकिन आजकल जालंधर का नाम इस पहचान के तौर पर नहीं बल्कि कोरोना के नए केसों की संख्या पर टिक गई है। शुक्रवार को जिले में कोरोना से 3 की मौत जबकि 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभाग को 468 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिनमें से कुछ दूसरे जिले के भी बताए जा रहे है। 

कोरोना के संपर्क आने वाले लोगों से पंजाब केसरी की अपील है कि वह अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर डॉक्टर की ली गई सलाह कोरोना रोगी को जल्द ठीक होने में सहायक हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News