राहतभरी खबरः आज से नगर निगम में फिर पुराने Schedule से होगा काम
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 08:08 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब सरकार द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की बचत व लोगों की सुविधा के नाम पर सभी विभागों के ऑफिस सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का जो फैसला किया गया था, उसकी डैडलाइन सोमवार को खत्म हो जाएगी जिसके साथ ही नगर निगम में फिर पुराने शैड्यूल के साथ काम होगा और सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ऑफिस खुलेंगे।
हालांकि 17 जुलाई से कई दिनों पहले ही पंजाब में बारिश शुरू होने के बाद कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे लेकिन सरकार द्वारा अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया जिसकी वजह से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा जो सुबह बहुत जल्दी घर से नहीं निकल सकते और दोपहर को उनके किसी काम के लिए पहुंचने से पहले ही नगर निगम के ऑफिस बंद हो जाते थे।
अब वे लोग पुराने शैड्यूल के मुताबिक नगर निगम के ऑफिस आ सकते हैं और इससे इस फैसले में बदलाव के बाद दूर से आने वाले या सुबह अन्य किसी पारिवारिक काम की वज़ह से लेट होने वाले मुलाजिमों को भी राहत मिलेगी जो पहले चाहकर भी सरकार के फैसले का विरोध नहीं कर पाए।