फ्रूट आढ़ती ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार वालों ने लगाए यह आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:47 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : वीरवार को सुबह नई सब्जी में फ्रूट की आढ़त का काम करने वाले एक आढ़ती ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। परिवार का आरोप है कि व्यापार में घाटा होने के कारण लेनदार उसको मानसिक तौर पर परेशान करते हुए धमकियां देते थे, जिस कारण उसने आत्महत्या की है। पता चलते ही थाना जी.आर.पी. की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका का मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मौके पर उसकी स्कूटरी व मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल फोन से ही पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त की। मृतक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ पंपल (47) निवासी नानक नगर सब्जी मंडी के रूप में की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। जसपाल की आत्महत्या के बारे में पता चलते ही सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई और उसे परेशान करने वाले कुछ लोगों ने अपने बचाव में भागदौड़ शुरू कर दी।
थाना जी.आर.पी के इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि थाना लाडोवाल की पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि गांव लादियां के निकट रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। उसके भाई कमलजीत सिंह गोल्डी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से नई सब्जी मंडी में दोनों भाई फ्रूट आढ़त का काम करते है। लेकिन पिछले समय से मंदी के कारण उसके भाई को व्यापार में घाटा होने के कारण देनदारी बढ़ गई थी। जिसके चलते कुछ आढ़ती उसके भाई को लगातार मानसिक तौर पर परेशान करते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे थे और उसे बार-बार आपत्तिजनक शब्द बोल कर शर्मिदा कर रहे थे। उन्होंने कई बार लोगों की मिन्नतें की थी कि वह काम चलने पर सभी का भुगतान कर दे देगें। लेकिन उसका भाई काफी परेशान चल रहा था।
कायतकर्ता ने बताया कि वीरवार को सुबह हर रोज की तरह वो दुकान पर था और उसका भाई सुबह फिल्लौर से किसी व्यापारी से पेमैंट लेने गया था। 8.15 पर उसने अपने बेटे से बात की थी। परतुं कुछ समय के बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पुलिस मुलाजिम ने उसकी स्कूटरी में रखा हुआ फोन उठा कर उन्हें हादसे के बारे में बताया। गोल्डी ने परिवार वालों ने पुलिस को उन लोगों के बारे में शिकायत दी है, जोकि उसके भाई को परेशान कर रहे थे। उन्होंने पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जिनके कारण उसके भाई ने अपनी जान गवाई है। मरने वाले व्यक्ति के परिवार ने कुछ लोगों के नाम लिख कर उन्हें शिकायत दी है, उनका आरोप है कि यह लोग जसपाल सिंह को पिछले काफी समय से परेशान कर रहे थे। फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। लेकिन मामलें की जांच के बाद सबूतों के आधार पर जो भी आरोपी पाए जाएगें उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here