कनाडा में बीमारी के कारण देहांत हुए नौजवान को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 05:50 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): स्थानीय कस्बे के नौजवान पंकज गर्ग जिसकी पिछले दिनों कनाडा में एक संक्षिप्त बीमारी के चलते मौत हो गई थी, का आज शेरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंतिम यात्रा में स्थानीय कस्बे और इलाकों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। पंकज गर्ग की मौत के साथ परिवार को कभी भी ना पूरा होने वाला बड़ा घाटा पड़ा है। मृतक नौजवान माता-पिता का अकेला पुत्र था और करीब दो वर्ष पहले उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गया था। 

इस समय हलका विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, थाना शेरपुर के प्रमुख इंस्पैक्टर यादविन्दर सिंह, सरपंच रणजीत सिंह धालीवाल शेरपुर, अग्रवाल सभा पंजाब के पी.आर.ओ और समाज सेवीं ठेकेदार संजय सिंगला, नौजवान नेता और समाज सेवीं कुलविन्दर कुमार काला वर्मा, यूथ नेता ठेकेदार धर्मेंद्र सिंगला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनदीप सिंह खीपल, करियाना एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कुमार सिंगला, सुशील गोयल शीला सचिव जन सहारा वैल्लफेयर क्लब, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष सूबेदार हरजीत सिंह, जैलदार अमरीक बागड़ी, जसपाल सिंह बीरी, शमशेर सिंह, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष कुलवंत राय गर्ग, कपिल गर्ग, राम गोयल और अन्य हजारों की संख्या में पहुंचे कस्बा और इलाका निवासियों ने मृतक पंकज गर्ग को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News