जी-20 शिखर सम्मेलन: अमृतसर शहर का होगा सौंदर्यीकरण , खर्चे जाएंगे इतने करोड़ रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी, धवन): जी-20 सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के नेतृत्व में कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग सोमवार को म्युनिसिपल भवन चंडीगढ़ में हुई। मीटिंग में कैबिनेट सब कमेटी के मैंबर कुलदीप सिंह धालीवाल, हरजोत सिंह बैंस और हरभजन सिंह भी उपस्थित थे।
स्थानीय निकाय मंत्री डा. निज्जर ने बताया कि जी-20 सम्मेलन मार्च 2023 में पवित्र नगरी अमृतसर में संभावित तौर पर 15 से 17 मार्च, 2023 को होने जा रहा है। इस जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री व अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम पंजाब में होने जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री डा. निज्जर ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए अमृतसर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्यों पर तकरीबन 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जाएंगे। स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम से जहां राज्य विश्व में पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा, वहीं निवेश को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। शहर की सुंदरता और प्रारंभिक ढांचा मजबूत करने के लिए किए जाने वाले कार्यों के विवरण देते हुए मंत्री ने कहा कि जो भी काम किया जाएगा वह केवल प्रोग्राम के लिए नहीं बल्कि शहर वासियों की जरूरत अनुसार मजबूत और टिकाऊ होगा।
उन्होंने बताया कि किए जाने वाले कार्यों में सड़कों की मुरम्मत, स्ट्रीट लाइटों के काम, ग्रीन बैलट बनाना, गोल्डन गेट को रंग करना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट के काम में सुधार, साइन बोर्ड लगाना, बिजली और ट्रैफिक लाइटों के काम शामिल हैं। कैबिनेट सब-कमेटी ने मीटिंग में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर वर्ष में अमृतसर में किए जाने वाले विकास कार्यों को तय समय में पूरा करना यकीनी बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here