आज आपके शहर में बिजली रहेगी गुल, जानें कितना लंबा होगा Power Cut

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:02 AM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल) : 66 केवी नई अनाज मंडी ग्रिड मानसा से चलने वाले 11 केवी सिरसा रोड फीडर की बिजली आपूर्ति आवश्यक मरम्मत के कारण 26 अप्रैल शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे नई अनाज मंडी, सिल्वर सिटी, रामदितेवाला चौक, पशुपालन दफतर, दंदीवाल पैलेस, डेरा सच्चा सौदा, गुरु नानक साहिब गौशाला, क्रोन होटल, सिवालिक राइस मिल, भीमसेन राइस मिल, मानसा कोल्ड स्टोर, किसान मिल, गांव रामदिते वाला गांव, लिवसुयार, बाबा बोदा नंद गौशाला, श्री गुरु अमरदास राइस मिल, श्री गुरु रामदास राइस मिल, भोला राम राइस मिल आदि की बिजली आपूर्ति जरुरी मरम्मत होने के कारण बंद रहेगी। यह जानकारी एसडीओ शहरी इंजीनियर गुरबख्श सिंह और जेई इंजीनियर तरविंदर सिंह की ओर से दी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News