पंजाब के हर जिले में खुलेगा खेल स्कूल: बादल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 09:37 PM (IST)

बेगोवाल: पंजाब के युवाओं को खेलों से जोडऩे और छोटी उम्र के खिलाड़यिों को भविष्य के बड़े मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए पंजाब के हर जिले में स्पोर्टस स्कूल खोले जायेंगे। उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को बेगोवाल के संत बाबा प्रेम सिंह कर्मसर खालसा कालेज में खेले गए डा. बी.आर.अम्बेदकर छठे विश्व कप कबड्डी-2016 के मैचों दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय पर राज्य में घुद्दा (बठिंडा) और जालंधर में दो स्पोर्टस स्कूल चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर बच्चों को बड़े मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए हर जिले में खेल स्कूल खोले जाएंगे जहां विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़यिों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी और होस्टल और शिक्षा का भी प्रबंध किया जायेगा। उप-मुख्यमंत्री के साथ खेल मंत्री का पद भी संभाल रहे बादल ने घोषणा की कि अगले वर्ष तक बेगोवाल में ढाई करोड़ की लागत वाला विश्व स्तरीय अति-आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम बनाया जायेगा जहां सातवें विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मोहाली में अति आधुनिक प्रशिक्षण वाला पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्टस बनाया गया है जो कि देश भर में अपने स्तर का अकेला इंस्टीट्यूट है जहां 5000 खिलाड़यिों को विशेष कोचिंग दी जाती है। पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि 2020 की टोक्यो ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने वाले भारतीय खेल दल में सब से बड़ी संख्या पंजाब के खिलाड़यिों की होगी। पंजाब सरकार के उद्यम से पिछले सात सालों में कबड्डी 14 राज्यों में खेली जाने लगी है।