खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों से पैसे छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 05:42 PM (IST)

बटाला (विपन, बेरी, योगी): खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों से पैसे छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उक्त गिरोह के एक सदस्य को 70 ग्राम हैरोइन और एक स्कूटी सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डी.एस.पी. ललित कुमार ने बताया कि एस.एस.पी. बटाला आई.पी.एस सतिन्द्र सिंह व एस.पी.डी. गुरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत थाना सिटी के एस.एच.ओ. सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. बलदेव सिंह, पी.सी.आर. बटाला के इंचार्ज एस.आई. ओंकार सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के इंचार्ज एस.आई. दलजीत सिंह द्वारा सुक्खा सिंह मेहताब सिंह चौक में नाकाबंदी की हुई थी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने जगदीप सिंह उर्फ जगना निवासी नवी आबादी धारीवाल को एक स्कूटी सहित काबू करके जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 70 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध थाना सिटी में मुकद्दमा नं. 214 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जगदीप सिंह ने पुलिस को पूछताछ दौरान बताया कि वह अपने साथियों ढिल्लों, अकासी और लक्की तीनों निवासी ईसा नगर बटाला के साथ मिलकर पुलिस जिला बटाला के विभिन्न क्षेत्रों में अपने आपको पुलिस कर्मचारी बता कर राहगीरों को रोककर उनकी तलाशी लेने के बहाने उनके पैसे छीनकर फरार हो जाते थे।

डी.एस.पी. ललित कुमार ने बताया कि जगदीप सिंह ने 25 दिसम्बर को भी बटाला में अपनी स्कूटी पर सवार होकर खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 4500 रुपए छीने थे। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पहले भी कई थानों में मुकद्दमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का रिमांड हासिल करके उससे पूछताछ की जा रही है तथा इससे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के ए.एस.आई. जगतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान खतीब मोड़ बटाला से दीप निवासी राऊवाल थाना कोटली सूरत मल्ली को 10 ग्राम हैरोइन और एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। वहीं, सिंबल पुलिस चौकी के इंचार्ज ए.एस.आई सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अलीवाल चौक पुल के नीचे चैकिंग दौरान एक मोटरसाइकिल सवार हरप्रीत सिंह और दविन्द्र सिंह दोनों निवासी रियाली खुर्द को काबू करके जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में विभिन्न केस दर्ज कर दिए हैं। इस अवसर पर उनके साथ एस.एच.ओ. सिटी सुखविन्द्र सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के इंचार्ज दलजीत सिंह, ए.एस.आई. बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News