बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:36 AM (IST)

संगरूर (सिंगला): पुलिस ने ऑनलाइन बिजली बिल अपडेट करने की आड़ में एक लाख रुपए से अधिक की ठगी के मामले को सुलझाते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमंडल संगरूर के उपकप्तान अजय पाल सिंह ने बताया कि ठगों ने संगरूर की महल मुबारक कालोनी निवासी सत्यपाल बातिश के घर का मीटर बिल ऑनलाइन अपडेट कराने के नाम पर उसके मोबाइल फोन पर ‘क्विकस्पॉट टीम व्यूअर’ एप्लीकेशन डाऊनलोड करवाकर और ए.टी.एम. की डिटेल लेकर उसके पी.एन.बी. खाते से 1,00,024 रुपए निकलवा लिए। 

सिटी संगरूर थाने में मामला दर्ज होने के बाद निरीक्षक रमनदीप सिंह ने 21 जुलाई को साइबर क्राइम सैल की टीम के सहयोग से विशाल निवासी समाना व दिवांशु मित्तल निवासी समाना को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया। इनके अलावा संजीव कुमार शंकी निवासी समाना को नामजद किया गया। 

विशाल, दिवांशु और संजीव बिजली बिलों के संबंध में आम लोगों और दुकानदारों से पैसे लेते थे और उसमें से 15 प्रतिशत कमीशन रखते थे और शेष पैसे झारखंड के किसी अज्ञात व्यक्ति को भेजते थे। विशाल और दीवांशु के पास से झारखंड के 4 मोबाइल और 2 सिम बरामद हुए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News