विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:41 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): भोले -भाले लोगों को डॉलर-पौंड्स के सुनहरी स्वप्न दिखाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने के कई मामले तो अक्सर सामने आते ही रहते हैं। पर आज कमिशनरेट पुलिस ने भोले-भाले लोगों को गुमराह करके उन्हें डौंकी लगवाकर यूरोप व अमरीका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करते गिरोह 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

गिरोह का एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 38 लाख 86 हजार 400 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ जाली ट्रैवल एजैंट लोगों को गुमराह करके उन्हें अवैध रूप से विदेश भेजने के नाम पर पुलिस लाइन्स रोड पर स्थित एक होटल में ठगी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ए.डी.सी.पी. सिटी-2 आदित्य कुमार, ए.सी.पी. कैंट हर्षप्रीत सिंह व ए.सी.पी. सैंट्रल निर्मल सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर 2 लोगों को काबू कर उनसे उक्त नकदी बरामद की। पकडे गए आरोपियों की पहचान करणबीर सिंह निवासी रेरु चौक जालंधर व विशाल निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके तीसरे फरार साथी की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। पुलिस पकडे गए लोगों से पूछताछ कर रही है जिस दौरान कई अहम अन्य खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News