पंजाब में बड़ी हलचल, DIG फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल का ट्रांसफर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:21 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पंजाब में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। 2 IPS अधिकारियों का तबदला किया गया है। तरनतारन जिले में हुए उपचुनावों के मद्देनजर पिछले 2 महीनों में चुनाव आयोग और DGP के आदेश पर कई पुलिस कर्मचारियों को दूसरे जिलों में भेजा गया, जबकि कुछ को सस्पेंड करना पड़ा। पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से तरनतारन जिले में काम कर रहे कर्मचारियों को अभी भी सस्पेंशन और आगे की कार्रवाई का डर सताता दिख रहा है।

PunjabKesari

इसका एक और नया उदाहरण तब देखने को मिला जब होम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को DIG फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल का ट्रांसफर करके उन्हें PAP जालंधर भेज दिया। होम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी आदेशों में ऊपर साफ लिखा है कि हरमनबीर सिंह गिल की जगह अब फिरोजपुर रेंज का सारा काम DCP लुधियाना (लोकल) स्नेहदीप शर्मा IPS को दे दिया गया है। 

हरमनवीर सिंह के ट्रांसफर को लेकर जारी ये आदेश कंचनप्रीत कौर मामले में संतोषजनक जवाब न देने या कोई सख्त कार्रवाई न करने को भी दिखाते हैं। गौरतलब है कि उपचुनाव के मद्देनजर और कंचनप्रीत कौर मामले में तरनतारन जिले में SSP रवजोत ग्रेवाल समेत 2 DSP को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि इससे पहले कई कर्मचारियों को जिले से बाहर भी भेजा जा चुका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News