Video: लुधियाना गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:44 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद जल्द ही इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 6 लोगों के जो स्कैच जारी किए थे उनमे से यह 1 आरोपी है।
PunjabKesari
इस घटना के बाद आरोपियों की पहचान करने के लिए लुधियाना पुलिस ने अमृतसर से स्कैच बनाने वाले एक्सपर्ट्स को बुलाया था। पीड़ितों के बताए गए चेहरों के मुताबिक यह स्कैच तैयार किए गए थे।फ़िलहाल पुलिस अभी तक इस मामले में 7 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन और गांव वाले मुल्लांपुर दाखा के थाने के बाहर इकठ्ठा हो गए। उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते उनके बच्चों को इस मामले में फंसाया जा रहा है।

PunjabKesari

गत 9 फरवरी को एक प्रेमी जोड़ा अपनी कार में चॉकलेट-डे मनाने के लिए ईसेवाल पुल नहर पर आया था। रात 8 बजे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने मोटरसाइकिल आगे खड़ा कर कार को रोक लिया और ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। इसके उपरांत लड़के को मारपीट कर कार की पिछली सीट पर बैठा लिया और कार को सुनसान खाली प्लाट में ले गए। युवकों ने अपने 9 और साथियों को बुलाकर प्रेमिका से गैंग रेप किया।

PunjabKesari

इसके बाद आरोपियों ने प्रेमी से मारपीट की और उससे फिरौती मांगी।पीड़ित लड़के ने अपने दोस्त को फिरौती की रकम लाने के लिए फोन किया। उसके दोस्त ने एडीशनल थाना प्रमुख जरनैल सिंह को सूचित किया जिस पर जरनैल सिंह ने ए.एस.आई. विद्या रत्न को मौका ए वारदात पर भेजा, परन्तु अंधेरा होने के कारण नहर से 500 मीटर दूर खाली प्लाट का उसको पता नहीं चला तो उसने सूचनाकार के नंबर पर फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था, जिस पर विद्या रत्न वापस थाने आ गया।यदि वह वापस आने की बजाय अपने सीनियर आधिकारियों को सूचित करके और पुलिस मंगवा लेता तो इस घटना में काफी बचाव हो सकता था और मौके पर ही गैंग रेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता था। प्रैस कांफैस के दौरान डी.आई.जी, एस.एस.पी वरिंदरजीत सिंह बराड़, एस.पी(डी) तरूण रतन, डी.एस.पी(डी) अमनदीप सिंह बराड़, डी.एस.पी दाखा हरकमल कौर बराड़ और इंस्पैक्टर नवदीप सिंह आदि उपस्थित थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News