Ludhiana : मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस Action, 2 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 10:00 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : शिमलापुरी के बरोटा रोड़ पर स्थित शिव मंदिर की मूर्तियां को किसी युवक ने खंडित कर वहां से धार्मिक चिन्ह चोरी कर लिए, जैसे ही इलाके के लोगों को पता चला तो वहां पर लोग इक्ट्ठे हो गए। स्थिति तनावपूर्ण का पता चलते ही एसीपी बृजमोहन, चौकी बसंत पार्क के इंचार्ज चांद आहीर व थाना शिमलापुरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर आस पड़ोस लगे हुए सीसीटीवी कैमरों  की फुटेज को खंगाल कर आरोपी की पहचान की और उसे वारदात के 2 घंटे के बाद ही काबू कर लिया। 

पुलिस ने आरोपी की पहचान  शिमलापुरी के इसी इलाके के रहने वाले सुशील के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मंदिर से चुराए गए धार्मिक चिन्ह शिव भगवान का पीतल का त्रिशुल, डमरू, रूद्राक्ष की माला व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सामान चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एएसआई हरभोल सिंह ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  

पुलिस को दिए बयान में अवतार सिंह ने बताया कि वह हर मंगलवार की शाम को इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आता है, लेकिन आज जब वह वहां पर आया तो वहां कुछ लोग मूर्तियों की मुरम्मत कर रहे थे। उसने देखा कि भगवान शिव जी की मूर्ति खंडित थी और वहां से त्रिशूल, डमरू, रूद्राक्ष की माला व अन्य सामान गायब था । इसी तरह से भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी खंडित थी। जिस पर उसने पुलिस को फोन कर सूचित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News