बड़ी खबरः पंजाब के पूर्व गैंगस्टर और उसके साथी की गोलियां मारकर हत्या (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 11:08 AM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार सुबह यहां पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई, जिसकी पुष्टि एस.एस.पी. बठिंडा भुपिन्दरजीत सिंह की तरफ से की गई है। बताया जा रहा है कि कुलवीर नरवाना और उसके एक साथी चमकौर सिंह को उसके ही सुरक्षा गार्ड ने गोलियों के साथ भून दिया।
जानकारी मुताबिक इस घटना को सुबह के समय उस समय पर अंजाम दिया गया, जब तलवंडी निवासी मन्ना नामक व्यक्ति कुलवीर के साथ गाड़ी में बैठ गया। उक्त व्यक्ति कुलवीर के साथ ही रहता था। उसने चाय पीने के बहाने गाड़ी में बैठ कर कुलवीर को 3 गोलियां मारी, जिस कारण कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना दौरान ज़ख़्मी हुए कुलवीर के साथी चमकौर सिंह की अस्पताल में मौत हो गई।
सूत्रों मुताबिक आरोपी को पुलिस ने घेर लिया है। माना जा रहा है कि आरोपी को भी गोली लगी है लेकिन पुलिस की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से घटना की जांच की जा रही है।