Gangster जग्गू की गोल्डी बराड़ के लिए एक और Post-सारी दुनिया को पता मुखबिर कौन?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः श्री गोइंदवाल साहिब जेल कांड  के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की एक और फेसबुक पोस्ट सामने आई है। वायरल हो रही इस पोस्ट में जग्गू ने विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ पर आरोप लगाए है। इससे पहले जग्गू ने अपनी पोस्ट के जरिए  हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी। 

वही्ं हाल ही में सामने आई पोस्ट में जग्गू ने लिखा, "सारी दुनिया को पता मुखबिर कौन है.. सुबह वारदात करते हो, शाम को तुम्हारे बंदे पकड़े जाते हैं... 100 बंदे आपने दिल्ली पुलिस को पकड़वा दिए.. हमारे भाई 4-4 साल फरारी काट कर पकड़े जाते हैं, तूफान भी हमारा भाई था, यह नहीं कि सुबह वारदात की और शाम को पकड़ा जाए। जग्गू ने लिखा-हर एक व्यक्ति, पुलिस और गैंगस्टर को पता है कि मुखबिर कौन है?  मुखबिर तुम और तुम ही रहोगे। बात रही मनू और रूपा की, वे भी हमारे भाई थे और रहेंगे... वे किसी और के नहीं बन सकते..मनू 8 साल जेल काट के गया...  इतना बच्चा नहीं था कि मैं बुलाता और आ जाता। अगर मैं जेल में होता तब रूपा का नुकसान होता और तू बातें करता अच्छा भी लगता। अमेरिका कनाडा में बैठ कर तू सियासत खेल रहा है, तुम्हारे बस में कुछ भी नहीं है...."।

इससे पहले जग्गू ने लिखा था," मनदीप तूफान की हत्या से हमें बहुत दुख हुआ है..जिसने भी यह गलती की, उसे जल्द ही इसका भुगतान करना होगा...जिसने भी मिलकर हमारे भाई को मारने की साजिश रची है, चाहे वह अपना हो या दूसरा कोई..हम किसी से नहीं डरते, वह कोई भी हो, हम किसी से नहीं डरते.. हम अपने भाई की हत्या का बदला हत्या से लेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News