खतरनाक Gangster जयपाल का कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया अंतिम संस्कार, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 04:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_6image_15_51_276209995amb.jpg)
फ़िरोज़पुर (कुमार): 9 जून को कोलकाता में मारे गए खतरनाक गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का आज फ़िरोज़पुर शहर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौक पर उसके परिवारिक सदस्य, रिश्तेदार और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्मशान घाट के बाहर और अंदर पंजाब पुलिस द्वारा डीएसपी बरिंदर सिंह और एस.एच.ओ. मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई । बठिंडा जेल में बंद जयपाल के भाई अमृत पाल सिंह भुल्लर को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच संस्कार की रसम में शामिल होने के लिए श्मशान घाट में लाया गया।
घड़ा तोड़ने और जयपाल को अग्नि भेंट करने की रसम उसके भाई अमृतपाल सिंह ने अदा की और संस्कार के बाद पुलिस तुरंत उसे वापस ले गई ।संस्कार से पहले अंतिम रसम अदा करते समय परिवार की महिलाएं और परिवारिक सदस्य गमगीन और रोते हुए दिखाई दिए ।