अमृतसर में होने वाली Gay Parade हुई रद्द, जानें क्यों

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:44 PM (IST)

अमृतसर : सोशल मीडिया पर 'प्राइड अमृतसर' नाम से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमृतसर में 27 अप्रैल को Gay Parade करने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि सबसे पहले इस Gay Parade का विरोध सिख नेता परमजीत सिंह अकाली द्वारा किया गया है। विरोध के बाद बाद अब इस परेड के प्रबंधकों ने सोशल मीडिया अकाउंट प्राइड अमृतसर से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह यह  Gay Parade नहीं करेंगे।    

    PunjabKesari

गौरतलब है कि सिख नेता भाई परमजीत सिंह खालसा ने समलैंगिक परेड को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो साझा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अमृतसर एक पवित्र धरती है और किसी भी कीमत पर यहां यह परेड नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारा पहला अनुरोध है कि 27 अप्रैल को होने वाली इस परेड को रोका जाए। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम खुद इसे रोक देंगे। भाई परमजीत सिंह अकाली ने इस परेड के आयोजकों से कहा कि अगर आप इस अपील और प्यार से इसे रोक देंगे तो अच्छी बात होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News