घग्गर नदी के पुल में दरार, 70 गांवों का सम्पर्क कटा

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 08:28 AM (IST)

देवीगढ़(भूपिंदर):बीते दिनों गांव सिरकपड़ा नजदीक घग्गर नदी में अचानक पानी आने से पुल के पिलर में दरार आ गई, जिस कारण उसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर ड्रेनेज विभाग ने दरार वाली जगह पर रेत की बोरियां लगाकर दरार को भरने की कोशिश शुरू कर दी। ड्रेनेज विभाग की सारी मेहनत उस समय बेकार हो गई जब बीती रात जोरदार बारिश होने से नदी में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो गया। पानी के तेज बहाव के कारण घग्गर के साथ लगते 70 गांवों का पटियाला से सम्पर्क टूट गया। 

PunjabKesari

अधिकारियों को दरार को जल्द से जल्द भरने के आदेश 
हैरीमान के ओ.एस.डी. जोगिंदर सिंह काकड़ा ने मौके का जायजा लिया और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को पुल में आई दरार को जल्द से जल्द भरने व ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। पर घग्गर के साथ लगते गांव सिरकपड़ा में घग्गर नदी के पुल के नीचे रुके पानी को खोलने के लिए ड्रेनेज विभाग द्वारा की जा रही कोशिश के बावजूद सफलता नहीं मिली, क्योंकि पानी के बहाव को नदी में आई अचानक पानी के साथ बूटी फंस गई। इस कारण से पानी का बहाव पुल के नीचे बंद हो गया। पुल के नीचे बड़े-बड़े पत्थरों के चारों तरफ बूटी फंस जाने से बड़ी दरार आ गई। गांव के सरपंच सुरिंदरपाल शर्मा और प्रधान बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों गांववासियों ने पुल के नीचे पत्थरों को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News