खतरे के निशान से पार घग्गर दरिया का जलस्त, तीन दर्जन गांवों पर मंडराया खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:33 PM (IST)

पातड़ां (सुखदीप सिंह मान): खनौरी के पास से गुजरते घग्गर दरिया का जलस्तर 748.7 फीट के खतरे के निशान को पार कर गया है। यह खतरे के निशान को पार कर लगभग 1 फीट ऊपर बह रहा है। इससे इलाके के लिए खतरे की स्थिति पैदा हो गई है। खबर लिखे जाने तक खनौरी स्थित भाखड़ा नहर और घग्गर दरिया पुल आरडी-460 पर स्थापित मानकों के अनुसार, घग्गर दरिया का जलस्तर 748.7 फीट 12,725 क्यूसेक चल रहा था जो दिन भर थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ता जा रहा है।
घग्गर का जलस्तर खतरे के निशान के पार होने से उपमंडल मूनक और उपमंडल पातड़ां के लगभग तीन दर्जन गांवों के लोगों को संभावित बाढ़ का डर सताने लगा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here