श्री गुरु रविदास जी महाराज के श्रद्धालुओं के लिए सरकार का बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 02:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब कांग्रेस सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल का आखिरी बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तरफ से हर वर्ग के लिए कई ऐलान किए गए। बजट दौरान श्री गुरु रविदास महाराज जी की पवित्र धरती खुरालगढ़ साहिब के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया। खुरालगढ़ साहिब मेमोरियल के लिए 103 करोड़ रुपया खर्चने का प्रस्ताव रखा गया है।

मनप्रीत बादल ने यह ऐलान करते कहा कि गत कई सालों से खुरालगढ़ मेमोरियल का काम लटका हुआ था, जिसको अब जल्द ही मुकम्मल कर लिया जाएगा। बताने योग्य है कि पंजाब सरकार ने खुरालगढ़ मेमोरियल का काम 10 जून, 2016 को खुरालगढ़ की धरती पर शुरू करवाया था। इस प्राजैकट की कुल लागत 97 करोड़, 25 लाख रुपए थी और यह 15 महीनों में मुकम्मल होनी थी लेकिन यह कार्य कई साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News