पंजाबी गायक Gippy Grewal ने परिवार के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, शेयर की तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 05:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गायक अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल उन एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।एक तस्वीर में पूरा ग्रेवाल परिवार नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में शिंदा और एकम ग्रेवाल मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे छोटे गुरबाज ग्रेवाल बीच के किनारे मस्ती करता नजर आ रहा हैं।
गिप्पी ग्रेवाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं।
इन दिनों वह अपनी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' कर रहे हैं। जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं, साथ ही फैंस भी फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का एक गाना भी कल रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here