बी.ए. फाइनल की छात्रा का खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 08:43 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): गांव अजमेर की 20 वर्षीय कालेज में पढ़ने वाली युवती ने अड्डा झीर दा खूह के पास मुकेरियां हायडल नहर में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक तथा पुलिस स्टेशन हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव अजमेर की परमिंदर कौर (20) पुत्री किक्कर सिंह जो तलवाड़ा के सरकारी कालेज में बी.ए. फाइनल की छात्रा थी आज सुबह घर से कालेज जाने के लिए निकली और जब बह अड्डा झीर दा खूह के पास पहुंची तो उस ने पास में ही मुकेरियां हायडल नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही परमिंदर कौर ने नहर में छलांग लगाई तो परमिंदर को बचाने के लिए नहर किनारे पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति ने छलांग लगाई पर बह परमिंदर को बचाने में असफल रहा। करीब 2 घंटे के पश्चात परमिंदर कौर का शव तलवाड़ा पुलिस ने मुकेरियां हायडल नहर के पावर हाउस नम्बर 2 के गेटों से निकाल कर शव को कब्जे में लेकर परिवाजनों के बयानों पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News