गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हादसे में दर्दनाक मौत, कार में कुछ ऐसा मिलने से लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 03:54 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): मिली सूचना के अनुसार गत रात्रि 10:00 बजे फिल्लौर के नजदीकी गांव में तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में सवार लखविंदर 26 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र वासी गांव गन्ना पिंड और उसकी प्रेमिका सरोज कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखने के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालने की कोशिश की तो वह हैरान रह गए। कार में पांच बड़े पॉलिथीन के पैकेट मिले जिनमें 100 लीटर से ज्यादा शराब भरी हुई थी।

PunjabKesari

सूत्रों से यह भी पता चला है उक्त प्रेमी जोड़े ने कुछ समय पहले ही अदालत में जाकर शादी करवा ली थी जिस पर लड़का और लड़की दोनों परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी। यह भी पता चला है कि अब यह दोनों शराब तस्करी के धंधा कर रहे थे। गत रात्रि वह दोनों कार में शराब रखकर ला रहे थे। सूत्रों के अनुसार उन्हें लगा कि उनका कोई पीछा कर रहा है ऐसे में उन्होंने अपनी कार की रफ्तार और तेज कर दी और वह पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों की मौके पर ह मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News