GNDU ने रचा एक और इतिहास, दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 01:11 PM (IST)

अमृतसर: शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानक मापदंडों को बरकरार रखते गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने इस साल भी अपना उच्च स्थान बनाए रखा है। उच्च शिक्षा का विश्व स्तर पर मूल्यांकन करने वाली एजैंसी सैंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने अपने 2020-21 के नतीजों का ऐलान किया है। 

ये भी पढ़े: आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस को दिया चकमा, कैबिनेट मंत्री की कोठी पर पहुंच किया प्रदर्शन
उसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को विश्व की सर्वोच्च 9 प्रतिशत यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है। इस एजैंसी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 7 मापदंडों पर खरा उतरने वाले विश्व की 20 हजार विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया था। साथ ही सैंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा गुरु नानक देव यूनिवॢसटी को भारत की पहली कतार की 10 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटियों में शामिल किया जाना गर्व की बात है। इस दर्जे में इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट, अहमदाबाद का पहला और उसके बाद इंडियन इंस्टीच्यूट आफ विज्ञान, बेंगलुरू का नाम आता है।

यह एजैंसी जिन पैरामीटरों के आधार पर वार्षिक मुल्यांकन करती है, उनमें प्रमुख तौर पर शिक्षा की गुणवत्ता, पूर्व विद्यार्थियों को मिले रोजगार, अध्यापकों की गुणवत्ता, खोज में किए गए काम पर मापदंड, खोज प्रकाशन आदि धारणाओं को शामिल किया गया है।
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो. जसपाल सिंह संधू ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के इन चुनौतीपूर्ण हालातों में जहां विद्यार्थियों और अध्यापकों ने एक संतुलन बनाकर रखा है।  वहीं अन्यक्षेत्रों में अपने कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसकी वजह से विश्व स्तर की रैंकिंग में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को अच्छा स्थान मिला है।  

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News