सिलेबस से सिख इतिहास खत्म करके सरकार ने पंथ से बड़ा द्रोह किया: लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़  (भुल्लर): पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के सिलेबस के लिए तैयार किए गए इतिहास की पुस्तक में गुरु-इतिहास, सिख-इतिहास व पंजाब के इतिहास को खत्म करने के मामले के संबंध में अगली रणनीति तय करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व धर्म प्रचार कमेटी के सभी मैंबरों की एक आपातकालीन बैठक 7 मई को अमृतसर स्थित मुख्यालय तेजा सिंह समुंदरी हाल में बुलाई गई है। 

 

यह फैसला धर्म प्रचार कमेटी के यहां के शिरोमणि कमेटी के उप कार्यालय में भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान सरकार द्वारा 12वीं कक्षा के सिलेबस में सिख इतिहास को खत्म करने की धूर्त हरकत संबंधी निंदा प्रस्ताव पास किया गया।बैठक के बाद लौंगोवाल ने कहा कि सिख कौम के गौरवमयी इतिहास को अगर पंजाब के इतिहास में से निकाल दें तो पीछे कुछ शेष नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सिलेबस में सिख कौम से संबंधित इतिहास को खत्म करके खालसा पंथ के साथ बड़ा द्रोह किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News