करतारपुर कॉरिडोर पर नहीं पड़ेगा पुलवामा हमले का असरः लौंगोवाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:12 AM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर पुलवामा हमले का कोई असर नहीं पड़ेगा।

PunjabKesari

लोंगोवाल ने जहां पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर हुए हमले को कायरतापूर्ण हमला बताया, वहीं उम्मीद जताई कि करतारपुर कॉरिडोर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोंगोवाल ने कहा कि भारत सरकार को ऐसे हमलों के खिलाफ सख़्त रुख अपनना चाहिए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे तभी श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News