Gold Jewellery खरीदने वालों को बड़ा झटका, यहां देखें नया Rate

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार को  भी उछाल देखने को मिला है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को 24 कैरट सोने की कीमत 127,700 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले कीमत 124,800 थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 118,760 है जबकि सोमवार को 116,060 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 124,510 है।

बता दें कि  दिन-ब-दिन आम लोगों की पहुंच से दूर होता सोना आज नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। बात करें MCX की तो 10 ग्राम सोने की कीमत 1,25,000 के पार पहुंच गई है। खबर लिखे जाने के समय सोना 1,25,120 रुपए पर कारोबार कर रहा था। चांदी की बात करें तो इसमें 1.01 फीसदी की तेजी आई है, ये 1,55,250 रुपए प्रति किग्रा पर है।  


सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,300 रुपए बढ़कर 1,25,900 रुपए  प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तुलना में 1,300 रुपए बढ़कर 1,25,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika