Gold Rate: सोना खरीदने वालों के लिए Good News, यहां देखें आज के Rate
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:23 PM (IST)
पंजाब डेस्कः सोना खरीदने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को 24 कैरट सोने की कीमत 123,000 दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 114,390 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 119, 930 है।
दो दिन में ₹710 की गिरावट
वहीं बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो आज 24 कैरेट सोना ₹10 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोना भी ₹10 फिसला है। पिछले दो कारोबारी दिनों में 24 कैरेट सोना कुल ₹710 और 22 कैरेट सोना ₹660 प्रति 10 ग्राम तक नीचे आया है। आज दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम, और 22 कैरेट सोना ₹1,12,390 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

