Punjab : फिर खुला स्मगलिंग का जाल! अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़े गए...
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:15 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास इंटर नैशनल एयरपोर्ट पर डी.आर.आई. अमृतसर जोनल की टीम की तरफ से दुबई से अमृतसर आए दो यात्रियों के समान से लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों यात्रियों ने अपनी कार्गो पैंट के अंदर सोना छुपाया हुआ था। सोना चेन, कड़ा, हाथ में पहनने वाली अंगूठियां आदि के रूप में था।
बता दें कि इससे पहले भी करोड़ों रुपए के सोने की स्मगलिंग के मामले में कस्टम विभाग का एक फराश पकड़ा जा चुका है। आम तौर पर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग का एयर इंटेलीजैंस विंग व अन्य स्टाफ ही सोना आदि जब्त करने की कार्रवाई करता है, लेकिन डी.आर.आई. की इस कार्रवाई ने एक बार फिर से कस्टम विभाग की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अकेला फराश सोने की स्मगलिंग की हिमाकत नहीं कर सकता है। अब देखना यह है कि इस मामले में अगली जांच के दौरान क्या खुलासा होता है।