विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा था सोना, एयरपोर्ट पर 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 07:53 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): डायरैक्टर ऑफ रैवेन्यू इंटैलिजैंस की टीम ने शाहजहां से आए 3 लोगों को तस्करी कर लाए सोने समेत गिरफ्तार कर लिया। टीम ने तलाशी के दौरान 9 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया है, जोकि इन लोगों ने पेस्ट बना कर हेड गेयर में सोना छुपाया हुआ था। अधिकारियों के अनुसार तीनों लोगों से बरामद सोने का वजन 9 किलो 200 ग्राम है। इसकी मार्कीट कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक डी.आर.आई. विभाग के एडिशनल डायरैक्टर नितिन सैनी के दिशा-निर्देशों पर विभाग के रीजनल यूनिट अमृतसर के अधिकारियों ने कार्रवाई की है। टीम ने अमृतसर के हवाई अड्डे पर शक होने पर शाहजहां से आए तीन व्यक्तियों से जांच की। इनमें से दो व्यक्ति गुरदासपुर व जालंधर के है। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि इन्होंने सिर पर हेड गियर में पेस्ट के रूप में तैयार किया सोना छुपाया है। पहले यह लोग टाल-मटोल करते रहे। लेकिन सख्ती दिखाने पर इनका भेद खुल गया।  मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आगे  विस्तार से जांच की जाएगी। इनसे अलग-अलग ऐंगल से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किस मकसद से यह लोग सोना लेकर आए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News