श्री दरबार साहिब आने वाली संगत के लिए खास खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 02:46 PM (IST)

अमृतसर : सचखंड श्री दरबार साहिब दर्शन करने आने वाली संगत ऑनलाइन कमरा बुक करते समय केवल शिरोमणि कमेटी की आधिकारिक वैबसाइट का ही उपयोग करे और कमरे की भेंट जमा करवाते समय सराय के मैनेजर से मोबाइल पर संपर्क कर पुष्टि की जाए। श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धगेड़ा ने कहा कि कुछ दिनों से श्री दरबार साहिब से संबंधित सराय में ऑनलाइन कमरा बुक करने के लिए फर्जी वैबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी मारने का मामला सामने आया था।   

शिरोमणि कमेटी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी और धोखाधड़ी करने वालों का बैंक खाता सील करवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि ठगी मानने वालों ने सारागढ़ सराय के नाम पर फर्जी वैबसाइट या पोर्टल बनाया हुआ है, जिस पर श्री दरबार साहिब की तस्वीर लगी हुई है, जिससे श्रद्धालु सराय की बुकिंग के नाम पर झांसे में आ जाते हैं। 

धंगेड़ा ने संगत से अपील की है कि वह ऐसी फर्जी वैबसाइटों और ठगों से सावधान रहें। ऑनलाइन कमरा बुक करवाने से पहले सराय के मैनेजर से मोबाइल पर बात कर पुष्टि जरुर करें ताकि संगत को किसी परेशानी का सामने न करना पड़े।     

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News