कोहरे से लिपटे Golden Temple के करें अलौकिक दर्शन, बड़ी गिनती में पहुंच रही संगत
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:21 PM (IST)
अमृतसर: गुरु नगरी में शीतलहर ने अपना पूरा कहर बरपाया हुआ है। इस बीच कोहरे से घिरे सचखंड श्री हरमंदिर साहिब का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है, जहां संगत गुरु घर माथा टेकने पहुंच रही है।
हालांकि कोहरे के कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आम दिनों जैसे आज भी गुरु घर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
बता दें कि गुरु नगरी अमृतसर में पिछले 2 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। श्री हरिमंदिर साहिब आने वाली संगत की आस्था इस कोहरे के धुएं पर भी भारी पड़ रही है। ताजा तस्वीरों में भी पूरा शहर कोहरे में छिपा नजर आ रहा है।