पंजाब की आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द उठाने जा रही बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिकतम लाभार्थियों को कवर करने के लिए जल्द ही 8.2 करोड़ रुपये का मानदेय जारी किया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा दी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार वर्ष 2023 से गर्भवती महिलाओं को उनके पहले जीवित बच्चे के जन्म पर नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 5,000 रुपये दो किश्तों में (3000+2000 रुपये) दे रही है।

अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब प्रांत के सभी 27,314 आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों  द्वारा लाभार्थियों के फॉर्म भरने के बाद 5,000 रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं हेल्परों को और अधिक प्रोत्साहित करने तथा योग्य लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए, प्रति लाभार्थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 100 रुपये और  आंगनवाड़ी हेल्परों को प्रति लाभार्थी 50 रुपये का मान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लगभग 5,48,824 लाभार्थियों को तीन किश्तें जारी की जा चुकी हैं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों को लगभग 8.2 करोड़ रुपये का मान भत्ता वितरित किया जायेगा। कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मान भत्ते के मिलने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर इस योजना के तहत योग्य लाभार्थियों की अधिक से अधिक मदद करने के लिए और भी उत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News