नवरात्र में Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, मुफ्त में मिलेगा ये सब...
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः चैत्र नवरात्र के अवसर पर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, श्राइन बोर्ड की तरफ से नवरात्र में श्रद्धालुओं को फ्री सुविधाएं मिलेंगी, जो इस प्रकार हैः-
- भवन, सांझी छत और भैरो जी में 24x7 माता का लंगर
- भवन, सांझी छत और अर्ध कुंवारी में आवास सुविधा
- 24x7 चिकित्सा एवं एम्बुलेंस Service
- हर श्रद्धालू की 24x7 ट्रैकिंग से युक्त RFID Card।
- स्वच्छ पेयजल के काउंटर, लॉकर, कंबल और स्नान की सुविधा।
- हर यात्री को Free दुर्घटना बीमा कवर और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं
- दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार की सुविधा
बता दें कि पहले नवरात्र पर भी 47,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड निरंतर प्रयास कर रहा है।पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को सायं 8 बजे तक 47,000 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। यात्रा पंजीकरण कक्ष को निर्धारित समय से 2 घंटे पहले बंद कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को भी 47,000 के करीब श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था।