श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, अब नहीं करना होगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 07:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अब करतारपुर साहिब जाने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं को वीजा फीस नहीं देनी होगी। शाहबाज शरीफ की सरकार ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ऐलान किया है कि वीजा फीस के नाम पर अब पैसे नहीं लिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि हर साल लाखों सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाते है, जिनसे तकरीबन 1700 रुपए वीजा फीस ली जाती है। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा पिछले काफी समय से इस फीस को माफ करने दबाव डाला जा रहा था। अब इस्लमाबाद ने सिख श्रद्धालुओ को बड़ी राहत दी है। यही नहीं अब ये वीजा ऑन अराइवल शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान टूरिज्म को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि हर साल 10 लाख के करीब सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब माथा टेकने जाते हैं। आपको बता दें कि 24 अक्तूबर 2019 को समझौते के बाद करतारपुर कोरिडोर को 5 साल के लिए खोले जाने के प्रावधान को और 5 साल क लिए बढ़ा दिया है।

वहीं आपको बता दें कि पाकिस्तान के ग्रह मंत्री मोहसिन नकवी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त ऑनलाइन वीजा की घोषणा की है। परंतु इस सुविधा से भारतीय सिख श्रद्वालुओं को वंचित रखा गया। सीमापार सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के ग्रह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों के लिए भी उपलब्ध है। मोहसिन नकवी ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को अपने धार्मिक स्थानों पर सम्मान देने के लिए देश में आगमन के 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा मिलेगा। नकवी की टिप्पणी तब आई जब उन्होंने लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। मंत्री ने पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News