पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम की किश्त की जारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 12:06 PM (IST)

मोहाली (रणबीर): कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जिला मोहाली द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसानों ने भाग लिया। मुख्य कृषि अधिकारी मोहाली ने बताया कि जिले के 19568 किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किश्त के माध्यम से 2000 रुपये की वित्तीय सहायता जारी की गई है।
जिले के जिन किसानों की किश्तें लंबित हैं, वे कृषि विभाग के कार्यालयों से संपर्क कर अपने बैंक खाते की ई.के.वाई.सी., फर्द जमीन की सीडिंग आदि करवाकर अपनी किश्तें जारी करवा सकते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. शुभकरण सिंह ब्लॉक कृषि अधिकारी खरड़, कृषि विकास अधिकारी डॉ. गुरदयाल कुमार, डॉ. विवेक शंकर, डॉ. सुच्चा सिंह, रमेश कुमार, सरपंच मनीष कुमार, किसान तरजिंदर सिंह, अवतार सिंह, उजागर सिंह, लखमीर सिंह, कमलजीत सिंह, नरिंदर सिंह, कप्तान सिंह और जिले के विभिन्न गांवों के किसानों ने भाग लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here