Good News: पंजाब में बिछने जा रहा एक और रेल ट्रैक, इस रूट वालों को मिलेगा फ़ायदा

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 04:49 PM (IST)

पंजाब डेस्कः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली से जम्मू तवी तक 600 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पंजाब से अंबाला से होते हुए नई दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा।

रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर राजिंद्र गर्ग ने बताया कि दिल्ली से जम्मू  तक के लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही अंबाला से जम्मू तवी तक एक और सिंगल रेल लाइन बिछेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ट्रेन बिना किसी अवरोध के सीधा अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी। रेलवे के मुताबिक अंबाला से दिल्ली के बीच हर रोज 60 से ज्यादा ट्रेनें और अंबाला से जम्मू के बीच हर रोज 25 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। इन ट्रेनों में हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं , जिनके लिए सफर आसान हो जाएगा। 

क्या कहते है DRM
 वहीं फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम  का कहना है कि योजना पर काम जारी है। जल्द ही इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी की लाइन का निर्माण कब से शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News