Good News: पंजाब में आ रहा बड़ा Project, लोगों को मिलेगा रोजगार
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:08 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में लगातार बड़ी निवेश योजनाएं आ रही हैं। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने एक बहुत बड़ी निवेश योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन्फोसिस लिमिटेड जिला मोहाली में 300 करोड़ रुपए की लागत से नया कैंपस बनाने जा रही है, जो 30 एकड़ जमीन पर बनेगा।
पहले चरण में 3 लाख स्क्वायर फीट का क्षेत्र होगा, जिसमें 2500 नौकरियां प्रदान की जाएंगी और सभी उच्च श्रेणी की नौकरियां होंगी। उन्होंने बताया कि मोहाली में 2017 से इन्फोसिस लिमिटेड का कार्य चल रहा है, जिसका अब विस्तार किया जा रहा है। संजिव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के प्रयासों से पंजाब लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है और निवेश योजनाएं आ रही हैं। कारोबारियों को निवेश करने के लिए 45 दिनों के भीतर मंजूरी दी जा रही है। अब निवेशक खुद पंजाब में निवेश करने आ रहे हैं।