पंजाब के लोगों के लिए आ गई Good News, 10 लाख के Health Insurance की रजिस्ट्रेशन शुरू

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल सीएम मान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। कल से तरनतारन और बरनाला जिलों में इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इस योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा।

आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इन दोनों जिलों में 128 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को पंजीकरण के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण केवल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट की फोटोकॉपी से ही हो जाएगा। सीएम मान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक सुरक्षा मिले। यह योजना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।  

सीएम मान ने आगे बताया कि, लोगों तक पहुंचने के लिए इस योजना का नियमित रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा और गुरुद्वारा साहिब के स्पीकरों के माध्यम से इसकी घोषणा भी की जाएगी। दोनों जिलों के सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन 10-12 दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद, यह योजना पूरे पंजाब में लागू की जाएगी।

आंगनवाड़ी वर्करों को किया जाएगा शामिल

इस योजना में सरकारी कर्मचारियों और आंगनवाड़ी वर्करों को भी शामिल किया जाएगा। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 1000 की जा रही है और इस योजना के तहत हर बीमारी को कवर किया जाएगा। सीएम मान ने आगे कहा कि,  यह योजना देशभर में एक बड़ी मिसाल कायम करेगी क्योंकि पंजाब पहला ऐसा राज्य होगा जहां हर परिवार को बिना किसी भेदभाव के हर सुविधा मिलेगी। पहले जैसे हर परिवार को मुफ़्त बिजली दी गई है, उसी तरह अब हर परिवार को 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाएगी।  

जाने क्या है योजना

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना पंजाब में पहले भी लागू थी। लेकिन अब इसे नया रूप दिया गया है। इसका ऐलान सीएम मान ने 8 जुलाई को कर दिया था। इसके तहत राज्य के सभी 65 लाख परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक कैशलैस इलाज मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News