सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 01:23 PM (IST)

जालंधरः सिख श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्री हेमकुंड साहिब सिखों का एक प्रमुख तीर्थ स्थान है, जहां देश -दुनिया से हर साल लाखों की संख्या में संगत पहुंचती है। इस बार उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा 22 मई से शुरू होगी। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा।


PunjabKesari
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने रविवार को गढ़वाल हिमालय में 15,200 फीट स्थित विश्व के सबसे ऊंचे गुरुद्वारा साहिब हेमकुंट साहिब तक बर्फ़ हटाकर यातायात के लिए रास्ता साफ़ कर दिया है। दो सालों से करोना के दौर में हेमकुंट साहिब की यात्रा भी रुक गई थी लेकिन इस साल हेमकुंट साहिब की यात्रा शुरू करने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।  बता दें कि हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में पहचाना जाता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News