नवरात्रों में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं  के लिए Good News

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 09:50 AM (IST)

लुधियाना( गौतम ): नवरात्रों में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा 2 स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।   इन दोनो ट्रेनों का अप व डाऊन दिशा में लुधियाना में विशेष तौर पर ठहराव रखा गया है । विभाग के अनुसार नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन नंबर 04049 -50 रिर्जव स्पेशल ट्रेन 16 अक्तूबर से लेकर 30 नवंबर तक चलाई जाएगी । 

यह ट्रेन इस दौरान प्रत्येक सोमवार व शनिवार को नई दिल्ली से रात को 11 बज कर 30 मिनट चल कर अगले दिन दोपहर दोपहर 11.25 पर कटड़ा पहुंचेगी । वापसी पर ट्रेन कटड़ा से 17 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार व रविवार को चल कर अगले दिन सुबह 6 बज कर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी । एससी, स्लीपर व जनरल डिब्बों वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी ।

दूसरी ट्रेन 22 अक्तूबर से 26 नंवबर तक श्री माता वैष्णो दवी कटड़ा- वाराणसी ट्रेन नंबर 01654 -53 चलाई जाएगी जो कि कटड़ा से प्रत्येक रविवार को चलेगी । ट्रेन कटड़ा से रात को 11 बज कर 20 मिनट पर चल कर अगले दिन वाराणसी रात को 11 बज कर 55 मिनट पर पहुंचेगी और वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01653 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6 बज कर 20 मिनट पर चल कर अगले दिन कटड़ा 11 बज कर 20 मिनट पर पहुंचेगी । 12 फेरे के दौरान ट्रेन अप व डाऊन दिशा में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट , सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News