पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:57 AM (IST)

जालंधर/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिबद्धता के अनुसार सक्रिय पुलिसिंग और लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, पंजाब पुलिस ने यारा इंडिया के सहयोग से बुधवार को यहां पंजाब पुलिस हैडक्वार्टर में विशेष सडक़ सुरक्षा जागरूकता मुहिम ‘आई.एम. सेफ्टी हीरो’ की शुरूआत की। यह मुहिम पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सडक़ सुरक्षा विंग द्वारा डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर शुरू की गई।

PunjabKesari

अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ए.डी.जी.पी.) ट्रैफिक और सडक़ सुरक्षा ए.एस. राय ने मुहिम की औपचारिक शुरूआत करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य कृषि वाहनों, खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से संबंधित सडक़ दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी के माध्यम से निपटाना है। इस दौरान, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लिए रिफ्लैक्टिव सुरक्षा स्टिकर जारी किए गए और साथ ही साल भर जागरूकता अभियानों का समर्थन करने के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई जानकारी, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) सामग्री भी पेश की गई। यारा साऊथ एशिया के मैनेजिंग डायरैक्टर संजीव कंवर और पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर (पी.आर.एस.टी.आर.सी.) के डायरैक्टर डा. नवदीप असीजा भी इस मौके पर मौजूद थे।

ए.डी.जी.पी. ने कहा कि यह सामग्री पंजाब पुलिस के सभी जिलों और कमिश्नरेटों में ट्रैफिक और सडक़ सुरक्षा शिक्षा सेलों में वितरित की जाएगी, जिससे ढांचागत प्रोग्रामिंग के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों और कम्युनिटी सदस्यों तक पहुंच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विशेष मुहिम की शुरूआत करने के लिए, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना मंडी में वीरवार से 3 दिवसीय मॉडल किसान जागरूकता कैंप शुरू होगा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2022 के दौरान, पंजाब में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से संबंधित 2,048 सडक़ दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1,569 मौतें हुईं और मरने वालों में ज्यादातर किसान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News