अमृतसर के लोगों के लिए राहत भरी खबर, शुरू हुआ ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 12:47 PM (IST)

अमृतसर : गुरु नगरी में पिछले कई सालों से कूड़े के डम्प को लेकर लोग परेशान हुए हैं। इसको लेकर कई बार तेज संघर्ष भी हुआ व राजनीति भी बहुत हुई है। हर बार चुनावों के समय कूड़े के डम्प का मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन अब शहर में कूड़े के डम्प का नामों निशान नहीं रहेगा। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बाताया कि पिछले कई वर्षों से भगतांवाला कूड़े के डंप पर पूरे शहर का कूड़ा एकत्रित हो रहा था। इस पर इस डंप पर कूड़े के पहाड़ लग गए थे। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर 2024 से इस डंप पर कूड़े की प्रोसेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। 21 दिनों में मशीन से प्रोसेसिंग करके डंप से कूड़े के पहाड़ हटाने शुरू कर दिए गए। उन्होंने बताया कि आज तक लगभग 16 हजार टन कूड़े की प्रोसैसिंग हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कूड़े की प्रोसैसिंग होने के उपरांत उसमें से निकलने वाला आर.डी.एफ. व अन्य मैटेरियल बिल्कुल नई सड़के बनवाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। निगम कमिश्नर ने बताया कि उनको आज चंडीगढ़ में मीटिंग में होने के कारण उन्होंने निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह को दिशा-निर्देश दिए थे कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलकर सारी कार्रवाई कर सभी अधिकारियों के साथ डंप का दौरा करें।

एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर के दिशा निर्देशों के अनुसार आज नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, अवरदा कंपनी के अधिकारियों के साथ डंप का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी प्रतिदिन कूड़े की प्रोसेसिंग के बाद जितना भी आर.डी.एफ. व अन्य पदार्थ निकलेगा अथॉरिटी इस डंप से उठा कर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई सड़कों का निर्माण कर रही है, यह सारा मटेरियल वहां पर उपयोग हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी द्वारा आज डंप से लगभग 100 टन मटेरियल उठाकर ले गई है। आने वाले दिनों में प्रतिदिन अथॉरिटी द्वारा 1 टन मटेरियल उठा लिया जाएगा।

एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि डंप पर प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी को भी दे दिए गए हैं कि प्रोसेसिंग करने के लिए मशीनें बढ़ाई जाए। कंपनी ने वादा किया है की 5 जनवरी तक एक और मशीन प्रोसेसिंग के लिए लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह से इस डंप पर प्रतिदिन दो टन कूड़े की प्रोसैसिंग शुरू हो जाएगी।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. किरण कुमार ने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर कूड़े के डंप पर प्रोसैसिंग करने का कार्य शुरू करवाया गया था. जो अब तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग के बाद आर.डी.एफ. और अन्य मटेरियल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उठा लिए जाएगा।

प्रोसैसिंग के बाद इसके अलावा इसमें से खाद निकल रही है। उन्होंने बताया कि इस वक्त 1500 से अधिक खाद की बोरियां एकत्रित हो चुकी है। इस खाद को उपयोग करने के लिए कमिश्नर द्वारा मीटिंग करके आगे वितरित की जाएगी। इस अवसर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के रीजनल प्रोजेक्ट डायरैक्टर अब्दुल्लाह खान , सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट मैनेजर पंकज उपाध्य, चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर जगदीप सिंह , सेनेटरी इंस्पैक्टर साजन सिंह, हरिंदर सिंह, हरसिमरन सिंह गिल आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News