जालंधर वासियों के लिए अच्छी खबर! शहर में अब नहीं रहेगी ट्रैफिक की समस्या

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:01 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में सबसे अधिक व्यस्तता वाली रेलवे क्रासिंग पर ट्रैफ़िक की समस्या अब हल होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के टांडा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) और दो अन्य सड़क प्रोजैक्टों के लिए पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पी.आई.डी.बी.) ने 5323.09 लाख के साथ मंज़ूरी दे दी है। इसके बाद अब जालंधर के अमृतसर -दिल्ली रेलवे मार्ग पर पड़ती इस रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले ट्रैफ़िक जामों से बड़ी राहत मिलेगी 

इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि साइट पर 350 मीटर लंबा और 5.0 मीटर चौड़ा आर.यू.बी. बनाया जाना है, जिसके लिए अपेक्षित ज़मीन और अन्य बुनियादी ढांचा भी उपलब्ध है। उन्होनें आगे बताया कि आर.यू.बी. के इलावा क्रॉसिंग के दोनों तरफ की सर्विस लेनों की भी तजवीज़ की गई थी। इसी के साथ-साथ दो अन्य सड़क प्राजैक्ट लंबा पिंड-जंडू सिंघा सड़क को चार मार्गीय और फिल्लौर-अपरा और फगवाड़ा -दोसांझ मुकन्दपुर रोड की मुरम्मत को भी मंजूरी मिल गई है। 

आपको बता दें कि रेल गाड़ीयों के कारण रेलवे क्रॉसिंग ज़्यादातर समय बंद रहती है, जिस कारण ट्रैफ़िक जाम से वाहनों की लंबी लाईनें लग जाती हैं। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस प्रोजेक्ट से उन्हें इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News