पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी, Vaccine के लिए नहीं देने होंगे पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 01:12 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने ऐलान किया है कि पंजाब में कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ स्वास्थय कर्मियों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी वैक्सीन मुफ़्त होगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सभी राज्यों के लोगों को वैक्सीन मुफ़्त लगाई जाए लेकिन उनके बयान लगातार बदल रहे हैं। 16 जनवरी को 110 स्थानों पर हैल्थ केयर वर्करों (एच.सी.डब्लयू) के टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। टीकें की 20,450 वाईल (शीशियां) प्राप्त हुई हैं और हर शीशी में टीके की 10 ख़ुराक हैं जो लाभपात्री को 28 दिनों के अंतर से दो ख़ुराकों में दी जाएंगी। सेहत मंत्री ने कहा कि टीकाकरण की शुरूआत के लिए हरे जिलें में 5 स्थानों का चयन किया गया है जहां हर स्थान पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News