पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब NOC हासिल करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 10:53 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): लोगों को अवैध कालोनियों में स्थित प्लॉटों की रजिस्ट्री करवाने के लिए एन.ओ. सी. हासिल करने दौरान आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने जा रहा है। इसके तहत ग्लाडा की ओर से एक अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन ग्लाडा के मुख्य प्रशासक संदीप ऋषि ने किया।
उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री की एन.ओ.सी. हासिल करने के लिए ग्लाडा द्वारा एक ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है। इस एप्लिकेशन का स्टेट्स जानने के अलावा लोग उस पर लगने वाले एतराज को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क पर मौजूद ग्लाडा कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं। इस बीच, ग्लाडा के ए.सी.ए. ओजस्वी और ई. ओह अंकुर महेंद्रू भी मौजूद थे।
इसका मकसद एजेंटों पर लगाम कसना
ग्लाडा का उद्देश्य हेल्प डेस्क बनाने के लिए एजेंटों पर लगाम लगाना है। इस संबंध में ग्लाडा के अधिकारियों का कहना है कि कुछ एजेंट किस्म के लोग अवैध कॉलोनियों में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने के लिए एनओ.सी. हासिल करने बदले ठगी करने की शिकायत मिली है, जो जल्दी काम करा कर देने का दावा करते हैं लेकिन हेल्प डेस्क बनने से लोगों के इस तरह एजेंटों के झांसे में आने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here