गुरदासपुर निवासियों के लिए अच्छी ख़बर, केंद्र सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 01:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा) : केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने हर पक्ष से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बदले जिला परिषद गुरदासपुर को इस वर्ष का दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इन पुरस्कारों में जिला परिषद गुरदासपुर के अलावा राज्य की 2 ब्लॉक समितियों और 9 ग्राम पंचायतों को भी अलग-अलग राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के एस.आई.आर.डी. की प्रोफैसर और प्रमुख डा. रोजी वैद्य ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए चुनी गई पंचायती राज संस्थाओं के नुमाइंदों को पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 21 अप्रैल को होने वाले समारोह के दौरान दिए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि जिला परिषद को तकरीबन 50 लाख, ब्लॉक समिति को तकरीबन 25 लाख और ग्राम पंचायत को तकरीबन 10 लाख रुपए की राशि दी जाती है। पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त बाजवा ने पुरस्कारों के लिए चुनी गई सभी पंचायती राज संस्थाओं के नुमाइंदों को बधाई देते हुए कहा कि ये पुरस्कार इन संस्थाओं को और अधिक मेहनत करने के लिए उत्साहित करेंगे।  राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सीमा जैन ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिला लुधियाना की समराला और जिला पटियाला की भुन्नरहेड़ी ब्लॉक समितियों का चयन पुरस्कारों के लिए किया गया है। इसी तरह बङ्क्षठडा जिले के मोड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मानक खाना, कपूरथला जिले के ढिल्लवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत संघोजाला, अमृतसर जिले के रईया ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहता, फरीदकोट जिले के फरीदकोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत मचाकी कलां, लुधियाना जिले के माछीवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुरुगढ़, पटियाला जिले के भुनरहेड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवीनगर और फाजिल्का जिले के फाजिल्का ब्लॉक की ग्राम पंचायत थेह कलंदर का भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

इसके अलावा जिला कपूरथला के ढिल्लवां ब्लॉक की नूरपुर लुबाना ग्राम पंचायत को बाल-मित्रताई पुरस्कार, गुरदासपुर जिले के धारीवाल ब्लॉक की छीना ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजनाबंदी पुरस्कार और जिला बङ्क्षठडा के मोड़ ब्लॉक की माणक खाना ग्राम पंचायत को नाना जी देशमुख गौरव ग्रामसभा पुरस्कार देने के लिए चुना गया है। इस तरह बङ्क्षठडा के मोड़ ब्लॉक की माणक खाना ग्राम पंचायत को 2 पुरस्कार हासिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी पुरस्कार पंचायती राज संस्थाओं को हर पक्ष से मजबूत और शक्तिशाली बनाने के लिए दिए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News